मृत्यु को जीतकर जो मृत्युंजय कहलाता है कर लो चरण वंदना यही तो भोला बाबा है।।
इंसान को अपने कर्मों पर पूरा विश्वास हैं तो महादेव उस पर असीम कृपा बरसाते हैं.
शिव के चरणों में मिलता है सारे तीरथ सारे धाम कहां कहां तू है घूमता रहता है रे ओ नादान।।
जो शिव का हो जाता है वह शव की चिंता से मुक्त हो जाता है।।
जिसके जयघोष से छोड़ देता समुद्र किनारा हिल जाता ब्रह्मांड भी गूंजता जब महादेव का नारा। ।