मेरी हर कामना का आधार हैं शिव, मेरी हर नदी की नाव हैं शिव, मेरी हर सांस का मालिक हैं शिव. !! ॐ नम: शिवाय: !!

Bhajan Sangrah

आदियोगी शिव ज्ञान की रीड हैं, शिव ही मेरे आध्यात्मिकता का स्रोत हैं.

Bhajan Sangrah

शिव इस सृष्टि के संहारक हैं, बुरी शक्तियों का नाश करते हैं शिव, सब भ्रम तोड़ कर नया रूप देते हैं शिव.

Bhajan Sangrah

शिव लिंग असीम शुन्यता का मार्ग हैं, शून्यता का मार्ग ही शिव हैं.

Bhajan Sangrah

सब कुछ शुन्य से ही उत्पन्न हुआ हैं, सब कुछ शुन्य में ही वापस चला जाता हैं, शिव ही सृष्टि का स्रोत हैं, शिव ही शून्य हैं.