मेरी हर कामना का आधार हैं शिव, मेरी हर नदी की नाव हैं शिव, मेरी हर सांस का मालिक हैं शिव. !! ॐ नम: शिवाय: !!

आदियोगी शिव ज्ञान की रीड हैं, शिव ही मेरे आध्यात्मिकता का स्रोत हैं.

शिव इस सृष्टि के संहारक हैं, बुरी शक्तियों का नाश करते हैं शिव, सब भ्रम तोड़ कर नया रूप देते हैं शिव.

शिव लिंग असीम शुन्यता का मार्ग हैं, शून्यता का मार्ग ही शिव हैं.

सब कुछ शुन्य से ही उत्पन्न हुआ हैं, सब कुछ शुन्य में ही वापस चला जाता हैं, शिव ही सृष्टि का स्रोत हैं, शिव ही शून्य हैं.