महादेव का तीसरा नेत्र क्या देता है संकेत:
उनके तीनों नेत्रों में भूतकाल, व्रतर्मान और भविष्य समाया हुआ है.
मान्यताओं के मुताबिक ये तीन नेत्र स्वगलोक,मृत्युलोक और पाताललोक भी दर्शाते हैं. महादेव की तीसरी आंख एक खास संकेत भी देती है.
मान्यता है कि भोलेनाथ जब-जब अपना तीसरा नेत्र खोलते हैं, तब-तब नए युग का सूत्रपात होता है.
हर हर महादेव........