शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय :

शनि देव को तिल, तेल और छायापात्र दान अत्यन्त प्रिय हैं.

माना जाता है कि इन चीजों का दान करने से शनि ग्रह शांत होता है और शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.

शास्त्रों के अनुसार इनका दान करने से शनि देव द्वारा दिए गए कष्ट दूर होते हैं. छायापात्र दान करने की एक अन्य विधि है.

मिट्टी के किसी बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें अपनी परछाई देखकर उसे दान कर दें.