हिंदू धर्म से जुड़े अद्भुत रोचक तथ्य :

हिंदू धर्म को ‘सनातन धर्म’ और ‘वैदिक धर्म’ के नाम से भी जाना जाता है।

ऋग्वेद संस्कृत भाषा में लिखा गया एक प्राचीन हिंदू ग्रंथ है, यह वेद दुनिया का सबसे पुराना ज्ञात ग्रंथ है।

हिंदू धर्म के अनुसार जीवन के मुख्य चार लक्ष्य हैं :- धर्म (धार्मिकता) अर्थ (धन का साधन) काम (सही इच्छा) और मोक्ष (जन्म मरण से मुक्ति)।

योग हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है और योग की उत्पत्ति हिंदू धर्म से ही हुई है। योग का मूल अर्थ ‘ईश्वर के साथ संघ’ है।