खुद पर बड़ा विश्वास हो , और श्री राम की आस हो आ जाए फिर कोई संकट , उसका समूल नाश हो। ।
राम नाम का महत्व ना जाने वह अज्ञानी अभागा है जिसके दिल में राम बसे हैं वह परम सौभागा है। ।
गरज उठे गगन सारा , समुंदर छोड़े अपना किनारा हिल जाए जहान सारा , जब गूंजे श्री राम का नारा। ।
तुलसी भरोसे राम के , निर्भय होके सोए अनहोनी होनी नहीं , होनी हो सो होए । ।