राधा जी से जुड़ी कुछ रोचक बातें जो आपको कर देंगी हैरान :

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, राधा रानी का जन्म उनकी माता के गर्भ से नहीं हुआ है। वह श्रीकृष्ण के जैसे ही अजन्मी हैं।

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, राधा का विवाह रायाण से हुआ था। रायाण भगवान श्रीकृष्ण का ही अंश थे।

मान्यताओं के अनुसार, जिस गांव में राधा रानी का विवाह हुआ था और विवाह के पश्चात जिस स्थान पर उनका ससुराल था, वह आज भी सुरक्षित है और मथुरा में मौजूद है

राधा का पहला नाम वृषभानु कुमारी था।