लक्ष्मी जी से जुड़ी कुछ रोचक बातें :
मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. लेकिन कुछ मूर्तियों में मां लक्ष्मी के साथ हाथी भी रहते हैं.
शास्त्रों के मुताबिक मां का यह स्वरूप गज लक्ष्मी का है. मां लक्ष्मी के साथ हाथी का होना जल और जीवन को दर्शाता है.
मान्यता है कि लक्ष्मीजी का संबंध जल से है और यह जीवन और कृषि का आधार है. हाथी वर्षा का प्रतीक माना गया है. इसलिए मां लक्ष्मी के साथ हाथी रहते हैं.
कुछ मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी जो विष्णु भगवान के साथ वैकुंठ में निवास करती हैं, उनके आठ स्वरूप बताए गए हैं.