जाने माता लक्ष्मी के आठ रूप और उनके निवास स्थान के विषय में :

कुछ मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी जो विष्णु भगवान के साथ वैकुंठ में निवास करती हैं, उनके आठ स्वरूप बताए गए हैं.

स्वर्गलक्ष्मी, जो स्वर्ग में निवास करती हैं, राधाजी, जो गोलोक में निवास करती हैं, दक्षिणा, जो यज्ञ में निवास करती हैं,

गृहलक्ष्मी, जो गृह में निवास करती हैं, शोभा, जो हर वस्तु में निवास करती हैं,

सुरभि, जो गोलोक में निवास करती हैं, राजलक्ष्मी, जो पाताल और भूलोक में निवास करती हैं.