देवी लक्ष्मी की भक्ति का दीप आपके घर सदैव जलता रहे सुख समृद्धि धन वैभव का लाभ सदैव आपको मिलता रहे। ।
धन की देवी सदैव ज्ञान की देवी के साथ ही आती हैं जैसे एक हो दिया तो दूसरा बाती है। ।
महालक्ष्मी के आने से कोई दुख दरिद्र नहीं रह जाता उनकी कृपा होते ही सुख संपत्ति धन वैभव है आता। ।
कितनी ही देवियों को मना लो किंतु लक्ष्मी जी के माने बिना दुख दरिद्रता दूर नहीं होती। ।
भगवान को मंदिर से ज्यादा मनुष्य का हृदय पसंद है, क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है, हृदय में भगवान की।