श्री कृष्ण के जन्म से जुड़ी प्रमुख घटनाएं, जो हैं बेहद खास :
भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात्रि में कंस की जेल मथुरा में रोहणी नक्षत्र के दौरान हुआ माना जाता है
श्री कृष्ण के अवतरित होने के साथ ही उनके जीवन ही संघर्ष से शुरू हो गया था। लेकिन इसे लेकर वह कभी भी परेशान नहीं दिखे।
श्री कृष्ण के जन्म के समय योगमाया द्वारा जेल के सभी संतरियों को गहरी नींद में सुला दिया गया। इसके बाद बंदीगृह का दरवाजा अपने आप ही खुल गया।
भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज 17 वर्ष की आयु में छोड़ा था. उसके बाद वे सिर्फ एक बार राधारानी से सिर्फ एक बार मिले, जय श्री कृष्ण