हरियाली तीज से जुड़ी कुछ रोचक बातें

हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रखा जाता है।

यह त्यौहार नाग पंचमी के दो दिन पहले होता है। यह महिलाओं के मुख्य त्यौहारों में से एक है। इस दिन शिवपार्वती की पूजा और व्रत का विधान होता है।

भविष्य पुराण के अनुसार यदि हरियाली तीज पर सुहागन स्त्रियां व्रत करती हैं, तो उनका सौभाग्य बढ़ता है। उनके पति लंबी आयु और निरोगी जीवन पाते हैं।