क्या आप जानते हैं की भगवान हनुमान को एक ऋषि ने दिया था श्राप :
बचपन में भगवान हनुमान काफी शरारती हुआ करते थे और अक्सर ऋषियों को परेशान करते थे और चिढ़ाते थे.
एक बार जब वह ध्यान कर रहे एक ऋषि को छेड़ रहे थे, तो ऋषि ने हनुमान को श्राप दिया कि वह अपनी सभी दिव्य शक्तियों को भूल जाएंगे.
जब छोटे हनुमान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ऋषि से उन्हें क्षमा करने का अनुरोध किया,
तो ऋषि ने हनुमान से कहा कि वह अपनी शक्तियों को तभी याद करेंगे जब कोई उन्हें उन शक्तियों की याद दिलाएगा.