संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में है श्री राम, जग में सबसे है वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
बोले-बोले है हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय सिया राम। दुनिया रचने वाला भगवान है, संकट हरने वाला हनुमान है।
हनुमान का नाम है कलयुग में महान, कोई भी संकट आए भारी, हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।