जो लेता है नाम बजरंगबली का, सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
सबके दुख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली। राम-राम हर पल वो करते जाप है, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे। माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं।।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥