हनुमान का नाम है कलयुग में महान, कोई भी संकट आए भारी, हनुमंत कर देते तुरंत समाधान!

मुझे डर नहीं किसी और से बजरंगबली खड़े है मेरी ओर से

तुम रक्षक काहू को डरना किसी से क्यों डरूं जब मेरे रक्षक स्वयं बजरंगबली है..

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

राम भी उसका रावण उसका, जीवन उसका मरण भी उसका तांडव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है हर हर महादेव।