हनुमान जी की अष्ट सिद्धियाँ और नौ निधियां कौन सी हैं ?

Bhajan Sangrah

श्री राम जी के परम भक्त महाबली हनुमान जी को अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों का वरदान माता सीता ने दिया था.

Bhajan Sangrah

वायु पुराण और ब्रम्हांड पुराण के अनुसार नौ निधियां (पद्म, महापद्म, नील, मुकुंद, नन्द, मकर, कच्छप, शंख, मिश्र/खर्व) और अष्ट सिद्धियां

Bhajan Sangrah

(अणिमा, लघिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, महिमा, ईशित्व, वशित्व) हैं. यह अष्ट सिद्धियाँ दुनिया में सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है.

Bhajan Sangrah

यह सभी सिद्धियाँ केवल हनुमान जी के पास है एवं इनको संभालने की शक्ति भी केवल महाबली संकट मोचन हनुमान जी के पास हैं.