क्या आपको पता है की हनुमान जी की माता अंजना एक अप्सरा थी :

माता अंजना (आकाशीय प्राणी) भगवान इंद्र के दरबार में पुंजिकस्थल नाम की एक अप्सरा थी।

उन्हें एक ऋषि ने पृथ्वी पर वानर (मादा बंदर) के रूप में जन्म लेने का श्राप दिया था,

और यह श्राप तभी दूर हो सकता था जब उन्होंने भगवान शिव के अवतार को जन्म दिया हो।

इसलिए, उन्होंने एक वानर राजकुमारी के रूप में जन्म लिया और एक वानर प्रमुख केसरी से विवाह किया।