बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, राम जी के चरणों में ध्यान होता है, मेरा इनके दर्शन से बिगडा हर काम होता है.
ना मिले खुशी तो गम सह लूंगा, जिस हाल में “बालाजी” आप रखें, हँसकर ज़िन्दगी जी लूंगा.
पवन पुत्र जिनका नाम हैं,तिरुपति जिनका धाम हैं, स्वामी जिनके राम हैं,बड़े वो भक्त महान हैं
स्वर्ग में भगवान् भी उनका अभिनंदन करते हैं जो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं..।