सच्चे दिल से आप जो भी मांगोगे, वह आपको जरूर मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, इनको अपने हर भक्त से प्यार है।
बचपन में जीना सिखाया मुझको, उंगली पकड़ चलना सीखया मुझको, मेरी मा मेरा सब कुछ है जिसने अछा इंसान बनाया मुझको.
एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी। ।
गणपति का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है, जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे बप्पा ने है तो संभाला है।
गणपति बप्पा आए है, साथ खुशहाली लाए है, बप्पा के आशीर्वाद से ही, हमने सुख के गीत गाए है।