जानें गणेश जी के बारे में ये महत्वपूर्ण बातें

गणेश जी चतुर्थी तिथि और बुधवार दिन के अधिपति देव है. इनकी आराधना से बुध ग्रह के दोष भी दूर होते हैं.

गणेश जी का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चर्तुथी ति​थि को दोपहर में हुआ था. इस वजह से हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.

गणेश जी की चार भुजाएं हैं और वे अपनी चारों भुजाओं में क्रमश: अंकुश, पाश, मोदक से भरा पात्र और वरद मुद्रा धारण करते हैं.

वे रक्त के समान रंग वाले, पीले वस्त्र पहनने वाले, बड़े पेट वाले और कानों वाले हैं. वे लाल चंदन धारण करते हैं.