वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
बना लो चाहे कितने मकान बिन गणेश कहां धन-धान। ।
गणपति है जग में सबसे निराला दुख के समय भी आपने संभाला। ।
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी। ।
भोला पुत्र गणेश है गौरा के आंख का तारा बाल ग्वाल जो पुकारे हो जाते उनका प्यारा। ।