कोरस :- शेरावाली माँ जोतावाली माँ लाटावाली माँ
पहाड़ा वाली माँ जय माता दी
M:- ऊँची ऊँची पौड़ी चढ़के आया तेरे द्वार माँ
कोरस :- ऊँची ऊँची पौड़ी चढ़कर आया तेरे द्वार माँ
M:- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
कोरस :- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
M:- ऊँची ऊँची पौड़ी चढ़कर आया तेरे द्वार माँ
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
कोरस :- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
M:- तेरे सिवा नहीं साथी मेरा कोई इस संसार में
कोरस :- तेरे सिवा नहीं साथी मेरा कोई इस संसार में
M:- तुझपे भरोसा करके मैया आया पहली बार में
कोरस :- तुझपे भरोसा करके मैया आया पहली बार में
M:- तेरे सिवा नहीं साथी मेरा कोई इस संसार में
तुझपे भरोसा करके मैया आया पहली बार में
मेरे सारे पाप भुलाके मेरे सारे पाप भुलाके दे दे अपना प्यार माँ
कोरस :- जय माँ
M:- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
कोरस :- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
जय माता दी
M:- हार गया मैया मैं तो दूख की रोज लड़ाई से
कोरस :- हार गया मैया मैं तो दूख की रोज लड़ाई से
M:- अब तो मुझको डर लगता अपनी ही परछाई से
कोरस :- अब तो मुझको डर लगता अपनी ही परछाई से
M:- हार गया मैया मैं तो दूख की रोज लड़ाई से
अब तो मुझको डर लगता अपनी ही परछाई से
अब तो मेरे जीने का है अब तो मेरे जीने का है एक तू ही आधार माँ
कोरस :- जय हो
M:- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
कोरस :- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
M:- तू दुःख हरणी संकट हरणी तू ही पालन हारी है
कोरस :- तू दुःख हरणी संकट हरणी तू ही पालन हारी है
M:- कहे अनाड़ी तू सुख करनी तू ही मंगलकारी है
कोरस :- कहे अनाड़ी तू सुख करनी तू ही मंगलकारी है
M:- तू दुःख हरणी संकट हरणी तू ही पालन हारी है
कहे अनाड़ी तू सुख करनी तू ही मंगलकारी है
अपने बेटे रितेश की नैया अपने बेटे रितेश की नैया कर दे अब तो पार माँ
कोरस :- जय हो
M:- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
कोरस :- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
M:- अरे ऊँची ऊँची पौड़ी चढ़कर आया तेरे द्वार माँ
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
कोरस :- सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
सुन ले पुकार माँ कर दे उपकार माँ
लेखक :- राज अनाड़ी
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।