Current Date: 25 Dec, 2024

जिंदगी संवार दी तुमने

- Nandu Ji


M:-    जिंदगी संवार दी तुमने हमारी ,
कोरस :- जिंदगी संवार दी तुमने हमारी -2
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी ,
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  -2
M:-    जिंदगी संवार दी तुमने हमारी
कोरस :- जिंदगी संवार दी तुमने हमारी 
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी 
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
M:-    तुमसे मिलने से पहले सँवारे ना कोई मंजिल थी बड़ी मुश्किल मे थी जिंदगी हमारी
कोरस :- तुमसे मिलने से पहले सँवारे ना कोई मंजिल थी बड़ी मुश्किल मे थी जिंदगी हमारी
M:-    जैसे कोई नाव बिन मांझी चली जाती थी डगमगाती थी जिंदगी हमारी
कोरस :- जैसे कोई नाव बिन मांझी चली जाती थी डगमगाती थी जिंदगी हमारी
M:-    थाम पतवार श्याम तुम बने मांझी ,
कोरस :- थाम पतवार श्याम तुम बने मांझी -2
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी ,
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
M:-     जय हो तुम्हारी श्याम जय हो तुम्हारी
कोरस :- जय हो तुम्हारी श्याम जय हो तुम्हारी
M:-    गम के अंधेरो ने श्याम मुझको बहुत डराया था बहुत सताया था याद है मुझको
कोरस :- गम के अंधेरो ने श्याम मुझको बहुत डराया था बहुत सताया था याद है मुझको
M:-    बेसुरे थे गीत ज़िन्दगी के अजब तराना था फिर भी गाना था याद है मुझको
कोरस :- बेसुरे थे गीत ज़िन्दगी के अजब तराना था फिर भी गाना था याद है मुझको
M:-    मिल गया संगीत मुझे मिली धुन प्यारी ,
कोरस :- मिल गया संगीत मुझे मिली धुन प्यारी -2
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
M:-    जिंदगी संवार दी तुमने हमारी ,
कोरस :- जिंदगी संवार दी तुमने हमारी -2
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी 
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
M:-    देखा एक स्वप्न श्याम मैंने गीत गाऊ मैं तुझे रिझाऊ मैं हो रहा जो पूरा
कोरस :- देखा एक स्वप्न श्याम मैंने गीत गाऊ मैं तुझे रिझाऊ मैं हो रहा जो पूरा
M:-    क्यों ना करे आज तुम पर कौन तुझसा है दिल ये कहता है कोई नहीं दूजा
कोरस :- क्यों ना करे आज तुम पर कौन तुझसा है दिल ये कहता है कोई नहीं दूजा
M:-    सुन ले ना गीत मेरे बांके बिहारी ,
कोरस :- सुन ले ना गीत मेरे बांके बिहारी -2
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
M:-    जिंदगी संवार दी तुमने हमारी ,
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
    किस्मत से मेल हुआ अपना दिल के फूल खिले बिछड़े मित मिले सँवारे बिहारी
कोरस :- किस्मत से मेल हुआ अपना दिल के फूल खिले बिछड़े मित मिले सँवारे बिहारी
M:-    हे दयालु दिल की है तम्मना साथ छूटे ना किस्मत रूठे ना सांवरे बिहारी
कोरस :- हे दयालु दिल की है तम्मना साथ छूटे ना किस्मत रूठे ना सांवरे बिहारी
M:-    नंदू निभाना यूँ ही रिश्ता मुरारी
कोरस :- नंदू निभाना यूँ ही रिश्ता मुरारी
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
M:-    जिंदगी संवार दी तुमने हमारी ,
कोरस :- जिंदगी संवार दी तुमने हमारी -2
M:-    सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  
कोरस :- सँवारे बिहारी जय हो तुम्हारी  -10
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।