कोरस :- जय जय श्री राधे श्याम जय जय श्री राधे श्याम
M:- जरा चलकर के ओ जरा चलकर के
जरा चलकर के राधा को देखो
कोरस :- जय श्री राधे
M:- जरा चलकर के राधा को देखो श्याम झूला झुलाते मिलेंगे
कोरस :- जरा चलकर के राधा को देखो श्याम झूला झुलाते
१
M:- राधा बैठी कदम के है नीचे कृष्ण की याद में अखिया मीचे
बोलिये राधा रानी की
कोरस :- जय
M:- राधा बैठी कदम के है नीचे कृष्ण की याद में अखिया मीचे
श्याम को है श्याम को है
बोलिये नटवर लाल श्री कृष्ण कन्हैया की
कोरस :- जय
M:- श्याम को है सताने की आदत राधा जी को सताते मिलेंगे
जरा चलकर राधा को देखो श्याम झूला झुलाते मिलेंगे
कोरस :- जरा चलकर राधा को देखो श्याम झूला झुलाते मिलेंगे
जय जय श्री राधे श्याम जय जय श्री राधे श्याम
२
M:- राधा बैठी है यमुना के तीरे बह रही है पवन धीरे धीरे
बोलिये राधा रानी की
कोरस :- जय
M:- राधा बैठी है यमुना के तीरे बह रही है पवन धीरे धीरे
राधा हो रही राधा हो रही
बोलिये राधे रानी की
कोरस :- जय
M:- राधा हो रही होगी मगन सी श्याम बंसी बजाते मिलेंगे
जरा चलकर राधा को देखो श्याम झूला झुलाते मिलेंगे
कोरस:- जरा चलकर राधा को देखो श्याम झूला झुलाते मिलेंगे
३
M:- राधा जाती है यमुना नहाने श्याम आ जाये गइया चराने
बोलिये मुरलिया वाले की
कोरस :- जय
M:- राधा जाती है यमुना नहाने श्याम आ जाये गइया चराने
वट की डाली पे वट की डाली पे
बोलिये वृन्दावन बिहारी लाल जी की
कोरस :- जय
M:- वट की डाली पे वो बैठ कर के चिर उनकी चुराते मिलेंगे
जरा चलकर राधा को देखो श्याम झूला झुलाते मिलेंगे
कोरस:- जरा चलकर राधा को देखो श्याम झूला झुलाते मिलेंगे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।