Current Date: 22 Jan, 2025

हो मोहन प्यारे...... ! 

- Gitika Aswal


हो मोहन प्यारे...... ! 
हो मोहन प्यारे.....! हो बन गए नैना यह सावन!
है अब तो आ जाओ मोहन! हो हर पल तुझे पुकारे  मन हो! हो मोहन प्यारे.....!  
बन गए नैना यह सावन! है अब तो आ जाओ मोहन! हो हर पल तुझे पुकारे  मन हो! हो मोहन प्यारे......

तेरी ही याद में बचपन बीता! तेरे ही सपने सजाए!
ओ..... ओ.... तेरे ही याद में बचपन बीता! तेरे ही सपने सजाए!
आंधी ऐसी फिर चली! भटकी मैं गली-गली! कब दोगे मुझे दर्शन हो...... !
हो मोहन प्यारे...... !  
बन गए नैना यह सावन! है अब तो आ जाओ मोहन! हो हर पल तुझे पुकारे  मन हो!

मैं हूं सुहागन तेरी मोहनमान!  तुझको पति मैंने माना! ओ.... ओ...  हूं सुहागन तेरी मोहनमान!
 तुझको पति मैंने माना! नहीं आई है बारात मेरे होय ना पीले हाथ! फिर भी मीरा है तेरी दुल्हन!
हो मोहन प्यारे...... !
हो बन गए नैना यह सावन! है अब तो आ जाओ मोहन! हो हर पल तुझे पुकारे  मन हो!

पी गई मैं तो जहर का प्याला! तेरे लिए मेरे मोहन! ओ... ओ...  गई मैं तो जहर का प्याला!
तेरे लिए मेरे मोहन! देती दुनिया है ताने! तू ना दर्द मेरा जाने! बिन बदरा के बरसे नयन हो.. !
हो मोहन प्यारे...... !
हो बन गए नैना यह सावन! है अब तो आ जाओ मोहन! हो हर पल तुझे पुकारे  मन हो!
हो मोहन प्यारे...... !
हो बन गए नैना यह सावन! है अब तो आ जाओ मोहन! हो हर पल तुझे पुकारे  मन हो!हो मोहन प्यारे...... ! 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।