॥ मेरे गुरुवर दया के सागर॥
M:- हो...... हो...... हो..... हो.....
कोरस:- हो...... हो...... हो..... हो.....
M:- सारे तीरथ गुरु जी के
चरणों में आके समाए
कब जग में खुद से भी ऊंचा
गुरु का स्थान बताएं
यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
कोरस:- यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
M:- गुरु के चरणों में आकर
हमने प्यार गुरु का पाया
नया जब जब डोली
मेरे गुरु जी ने पार लगाया
गुरु के चरणों में आकर
हमने प्यार गुरु का पाया
नया जब जब डोली
मेरे गुरु जी ने पार लगाया
है ज्ञान का अमृत सागर
खुशियों को बांटने वाले
बिन मांगे भर्ती झोली
जो श्रद्धा से आ जाए
यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
कोरस:- यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
M:- हो...... हो...... हो..... हो.....
कोरस:- हो...... हो...... हो..... हो.....
M:- है ब्रह्मा विष्णु शंकर का कैसा रूप निराला
मंद मंद मुस्काए मेरा सतगुरु भोला भाला
है ब्रह्मा विष्णु शंकर का कैसा रूप निराला
मंद मंद मुस्काए मेरा सतगुरु भोला भाला
जाने है सबके मन की
किसको है क्या क्या देना
हम क्या मांगे सतगुरु जी
तुम साथ सदा ही रहना
यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
कोरस:- यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
M:- मेरे गुरुवर के चरणों में
जो भी जीवन कर देता
उसके तो सब संकट
मेरा सतगुरु है हर लेता
मेरे गुरुवर के चरणों में
जो भी जीवन कर देता
उसके तो सब संकट
मेरा सतगुरु है हर लेता
संकट को हरने वाला
बिगड़ी यह बनाने वाला
मंदिर की पावन धरती
तकदीर जहां पर सवरती
यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
कोरस:- यह गुरुवर तो दया के सागर हैं
इनसे ही जीवन है
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।