M:- अरे रल मिल सखियाँ कहने आयी सुनो जशोदा माई
अपने कान्हा को सम यशोदा तेरा लल्ला झाओ करता है चातुराई
यशोदा तेरा लल्ला यशोदा तेरा लल्ला
यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
कोरस :- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
M:- ओ मन की करने वाला
कोरस :- ओये ओये ओये ओये ओये
M:- मन की करने वाला मनमानी हो गया
यशोदा यशोदा
कोरस :- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
M:- रोज वो संग लेकर ग्वालो को ऐसे खेल खिलाये
कोरस :- ऐसे खेल खिलाये
M:- गोकुल के घर घर में घुसकर माखन चुराके खाये
कोरस :- माखन चुराके खाये
M:- रोज वो संग लेकर ग्वालो को ऐसे खेल खिलाये
गोकुल के घर घर में घुसकर माखन चुराके खाये
अरे नंदलाल का छोरा
कोरस :- ओये ओये ओये ओये
M:- नंदलाल का छोरा परेशान हो गया
यशोदा यशोदा
कोरस :- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
M:- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
M:- हम सब सखिया तट यमुना से पानी भरकर लाये
कोरस :- पानी भरकर लाये
M:- कान्हा मेरा रूप गुलेल से मटकी फोड़ के आये
कोरस :- मटकी फोड़ के आये
M:- हम सब सखिया तट यमुना से पानी भरकर लाये
कान्हा मेरा रूप गुलेल से मटकी फोड़ के आये
कौन भरेगा हमरा
कोरस :- ओये ओये ओये ओये
M:- कोण भरेगा हमरा जो हानि हो गया
यशोदा यशोदा
कोरस :- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
M:- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
M:- कुछ कान्हा को कहते छलिया कुछ कहे माखन चोर
कोरस :- कुछ कहे माखन चोर
M:- हां कुछ ने बोलै लीलाधारी कुछ कहे मटकी फोड़
कुछ कान्हा को कहते छलिया कुछ कहे माखन चोर
कुछ ने बोलै लीलाधारी कुछ कहे मटकी फोड़
अरे गोकुल के गलियों की
कोरस :- ओये ओये ओये ओये
M:- गोकुल के गलियों की कमल कहानी हो गया
यशोदा यशोदा
कोरस :- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
M:- यशोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।