Current Date: 22 Dec, 2024

याद तू आता श्याम

- गोयल ब्रदर्स


खिल जाता है फूल सा तेरा नाम
हर घडी हर पल मुझे याद तू आता श्याम
बोलो श्याम बोलो श्याम बोलो श्याम

बीत गए है कई महीने तेरा दर्शन पाए
तेरी याद में ओ सांवरिया अँखियाँ नीर बहाये
बिन दर्शन अब इन अँखियो को मिलता नहीं आराम
हर घडी हर पल मुझे याद तू आता श्याम
बोलो श्याम बोलो श्याम बोलो श्याम

हर ग्यारस को तुमसे मिलने खाटू धाम आता था
देख के तेरी प्यारी सूरत फूला नहीं समता था
एक पल का वो तुमसे मिलना दिल को देता आराम
हर घडी हर पल मुझे याद तू आता श्याम
बोलो श्याम बोलो श्याम बोलो श्याम

दया करो अब श्याम मुरारी और न मुझको तरसाओ
क्षमा करो सब अवगुण मेरे और ना मुझको बिसरौ
चरणों में तेरे है अब गोपाल के चारो धाम
ग्रन्थ पाठ जयकार लगाते
बोलो श्याम बोलो श्याम बोलो श्याम

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।