Current Date: 18 Jan, 2025

वो है साँवरा मुरलीवाला है

- रवि बेरीवाल


M:-वो है साँवरा मुरलीवाला है-2, हारे का सहारा भक्तो का प्यारा-2
 यही श्याम खाटू वाला है, वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
हारे का सहारा भक्तो का प्यारा-2यही श्याम खाटू वाला है
वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
 जिसको लगी लगन विश्वास हो गया-2
पग पग पे श्याम का उसे साथ हो गया
दुख जो भी आया वो टिक नही पाया-2, दुखड़े मिटाने वाला है
वो है साँवरा मुरलीवाला है-2,हारे का सहारा भक्तो का प्यारा-2
यही श्याम खाटू वाला है, वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
रिश्ता अनोखा ये जिस से भी जुड़ गया-2, खाटू के श्याम उसे गोपाल मिल गया
सपनो मे आए फिर छुप जाए-2, माखन चुराने वाला है
वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
हारे का सहारा भक्तो का प्यारा-2
यही श्याम खाटू वाला है, वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
बस प्रेम से इसे तू याद करता जा-2,हर पल की है खबर इसे फरियाद करता जा
उदास ना होना धीरज ना खोना-2, भक्तो का रखवाला है
वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
हारे का सहारा भक्तो का प्यारा-2
यही श्याम खाटू वाला है, वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
लेता परीक्षा वो अपने ही प्यारो की-2, हो जाते वो करीब ऐसे दिवानो की
बने जो सुदामा मिले उसा कान्हा-2, गले से लगाने वाला है 
वो है साँवरा मुरलीवाला है-2
हारे का सहारा भक्तो का प्यारा-2
यही श्याम खाटू वाला है, वो है साँवरा मुरलीवाला है-3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।