Current Date: 22 Jan, 2025

आठवें दिन क्यों की जाती महागौरी की पूजा, जानें इसका महत्व और पौराण‍िक कथा (Why Mahagauri is worshiped on the eighth day, know its importance and mythological story)

- The Lekh


Navratri 2021:know The Importance Of The Eighth Form Of Durga, Goddess Maha  Gauri- My Jyotish

माँ महागौरी की कथा और पूजा विधि 

नवरात्रि (Navratri) की अष्टमी (Ashtami) तिथि को मां महागौरी (Maa Mahagauri) की पूजा की जाती है. मां दुर्गा का आठवां रूप मां महागौरी है। पुराणों के अनुसार महागौरी के तेज से सारा संसार आलोकित है। दुर्गा सप्तशती के अनुसार, शुंभ और निशुंभ को पराजित करने के बाद, देवताओं ने गंगा नदी के तट पर उनकी रक्षा के लिए देवी महागौरी से प्रार्थना की। मां के इस रूप की पूजा करने से शारीरिक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ मानसिक शांति भी बढ़ती है। मां के इस रूप को अन्नपूर्णा, ऐश्वर्या प्रदिनी, चैतन्यमयई भी कहा जाता है।

 

तपस्या से माता ने प्राप्त किया था गौर वर्ण - By penance, the mother had attained Gaur Varna

मां महागौरी ने अपनी तपस्या से गौर वर्ण प्राप्त किया था। 8 वर्ष की आयु में तपस्या करने के कारण इनकी पूजा नवरात्र के 8वें दिन की जाती है। माता उनके भक्तों के लिए अन्नपूर्णा स्वरूप है। वह धन, समृद्धि, सुख और शांति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इस दिन दुर्गा सप्तशती के मध्यम वर्ण का पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है। जो लोग नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत नहीं रख पाते हैं, वे केवल पड़वा और अष्टमी के दिन ही व्रत रखते हैं और नवमी को कन्या पूजन करते हैं. पहले और आठवें दिन का उपवास भी नौ दिनों के उपवास का फल देता है।

 

ऐसा है मां महागौरी स्वभाव - nature of mother Mahagauri

सांसारिक रूप में माता का रूप अत्यंत चमकीला, कोमल, श्वेत वर्ण तथा श्वेत वस्त्रों का होता है। देवी महागौरी को गायन और संगीत का शौक है | और वह सफेद वृषभ यानि बैल की सवारी करती हैं। माता के दाहिने हाथ में अभयमुद्र है और निचले हाथ में शक्ति का प्रतीक त्रिशूल है। वहीं, बाएं हाथ में शिव का प्रतीक डमरू है और निचला हाथ भी भक्तों को अभय दे रहा है। माता के हाथ में डमरू होने के कारण इन्हें शिव भी कहा जाता है। मां का यह रूप बहुत ही शांत और दर्शनीय है। इनकी पूजा करने से हर व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।

 

महागौरी की पूजा की विधि - Method of worship of Mahagauri

इस दिन प्रातः काल उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद एक लकड़ी का खंभा लें और उस पर कोई मूर्ति या चित्र स्थापित करें। उन्हें फूल चढ़ाएं और मां का ध्यान करें। फिर मां के सामने दीपक जलाएं। फिर माता को फल, फूल और नैवेद्य अर्पित करें। मां की आरती करें और मंत्रों का जाप करें। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। इस दिन नौ कन्या और एक लड़के की पूजा की जाती है। उन्हें घर बुलाकर खिलाया जाता है। लड़कियों और बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार प्रस्तुत किया जाना चाहिए। फिर उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें और विदा करें।

 

माँ महागौरी व्रत कथा और पौराणिक कथा -  Maa Mahagauri Vrat Katha and Mythology

मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी के बारे में दो पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। पहली कथा के अनुसार पर्वतराज हिमालय के घर में जन्म लेने के बाद माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए घोर तपस्या की थी। तपस्या करते हुए मां हजारों वर्षों से उपवास कर रही थी, जिससे मां का शरीर काला पड़ गया था। वहीं दूसरी ओर माता की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया और गंगा के पवित्र जल से माता के शरीर को धोकर उन्हें अत्यंत दीप्तिमान बना दिया, माता का रूप गौरवान्वित हो गया। जिसके बाद माता पार्वती के इस रूप को महागौरी कहा गया।

 

दूसरी कथा - second story

वहीं दूसरी ओर एक अन्य कथा के अनुसार कालरात्रि के रूप में सभी राक्षसों का वध करने के बाद भोलेनाथ ने माता पार्वती को उनकी मां काली कहकर चिढ़ाया था। अपनी त्वचा को उत्तेजित करने के लिए, माँ ने कई दिनों तक घोर तपस्या की और ब्रह्मा जी को अर्घ्य दिया। देवी पार्वती से प्रसन्न होकर ब्रह्मा ने उन्हें हिमालय में मानसरोवर नदी में स्नान करने की सलाह दी। भगवान ब्रह्मा की सलाह के बाद, माँ पार्वती ने मानसरोवर में स्नान किया। इस नदी में स्नान करने के बाद माता के स्वरूप का अभिमान हो गया। इसलिए माता के इस रूप को महागौरी कहा गया। आपको बता दें कि माता पार्वती देवी भगवती का रूप हैं।

 Story and worship method of Maa Mahagauri

Maa Mahagauri is worshiped on the Ashtami date of Navratri. Maa Mahagauri is the eighth form of Maa Durga. According to the Puranas, the whole world is illuminated by the radiance of Mahagauri. According to Durga Saptashati, after defeating Shumbha and Nishumbha, the gods prayed to Goddess Mahagauri to protect them on the banks of the river Ganges. Worshiping this form of the mother enhances mental peace along with the development of physical abilities. This form of mother is also called Annapurna, Aishwarya Pradini, Chaitanyamayai.

 

By penance, the mother had attained Gaur Varna

Maa Mahagauri had attained Gaur Varna by her penance. Due to penance at the age of 8, she is worshiped on the 8th day of Navratri. Mother is the form of Annapurna for her devotees. She is the presiding deity of wealth, prosperity, happiness and peace. Reciting the middle varna of Durga Saptashati on this day is considered particularly fruitful. Those who are unable to keep fast for nine days of Navratri, they keep fast only on Padwa and Ashtami and worship girl child on Navami. Fasting on the first and eighth day also gives the result of fasting for nine days.

 

That is the nature of mother Mahagauri

In the worldly form, the form of the mother is very bright, soft, white complexion and white clothes. Goddess Mahagauri is fond of singing and music. And she rides a white Vrishabha ie bull. The mother holds Abhayamudra in her right hand and a trident symbolizing power in her lower hand. At the same time, the symbol of Shiva in the left hand is Damru and the lower hand is also giving abhay to the devotees. She is also called Shiva because of having a damru in her hand. This form of mother is very calm and visible. Worshiping them destroys all the sins of every person.

 

Method of worship of Mahagauri

On this day, wake up in the morning and take a bath and wear clean clothes. After this take a wooden pole and install an idol or picture on it. Offer flowers to her and meditate on the mother. Then light a lamp in front of the mother. Then offer fruits, flowers and naivedya to the mother. Perform aarti of mother and chant mantras. Kanya Puja is performed on this day. Nine girls and one boy are worshiped on this day. They are brought home and fed. Girls and children should be presented according to their ability. Then touch their feet and take blessings and leave.

 

Maa Mahagauri Vrat Katha and Mythology

There are two mythological stories about Mahagauri, the eighth form of Maa Durga. According to the first story, after being born in the house of the mountain king Himalaya, Mother Parvati did severe penance to get Lord Shiva as her husband. While doing penance, the mother was fasting for thousands of years, due to which the body of the mother had turned black. On the other hand, Lord Shiva, pleased by the severe penance of the mother, accepted Mother Parvati as his wife and by washing the body of the mother with the holy water of the Ganges, made her very radiant, the mother's form became proud. After which this form of Mother Parvati was called Mahagauri.

 

Second story

On the other hand, according to another story, after killing all the demons in the form of Kalratri, Bholenath teased Mata Parvati by calling her mother Kali. To stimulate her skin, the mother did severe penance for several days and offered Arghya to Brahma. Pleased with Goddess Parvati, Brahma advised her to take a bath in the Mansarovar river in the Himalayas. Following the advice of Lord Brahma, Mother Parvati took a bath in Mansarovar. After bathing in this river, the nature of the mother became proud. That's why this form of mother was called Mahagauri. Let us tell you that Goddess Parvati is a form of Goddess Bhagwati.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।