Current Date: 18 Dec, 2024

भगवान हनुमान को महाबलशाली क्यों कहा जाता है? (Why is Lord Hanuman called Mahabalashali)

- The Lekh


क्या आपको पता है कि हनुमान जी (Hanuman ji) को बहुत से देवताओं (gods) से वरदान प्राप्त है जिस वजह से हनुमान जी ओर भी महाबलशाली बन गए। 

  • तो नंबर एक पर आते है सूर्य देव (Sun God), सूर्यदेव ने हनुमानजी (Hanumanji) को अपने तेज का सौवां भाग दिया था 
  • नंबर दो यमराज (Yamraj), यमराज ने हनुमानजी (Hanumanji) को वरदान दिया है कि उन्हें कभी भी यमराज का शिकार नहीं होना पड़ेगा 
  • वही नंबर तीन पर कुबेर (Kubera) है, कुबेर ने हनुमानजी (Hanumanji) को युद्ध में कभी न परास्त होने का वरदान दिया है 
  • और नंबर चार पर आते है भगवान शिव (Lord Shiva), शिव जी ने हनुमान जी (Hanuman ji) को किसी भी अस्त्र से न मरने का वरदान दिया है 
  • नंबर पांच इंद्र देव (Indra Dev), इंद्र देव ने उन्हें वरदान दिया कि उनके वज्र से हनुमान जी (Hanuman ji) पर भविष्य में कोई भी असर नहीं पड़ेगा 
  • नंबर छह पर ब्रह्मा (Brahma ji), ब्रह्मा जी ने हनुमान जी (Hanuman ji) को दीर्घायु होने का वरदान दिया है जिसमे वे अपनी इच्छानुसार कोई भी रूप धारण कर सकते है। 
  • वरदान की लिस्ट में नंबर सात पर विश्वकर्मा जी (Vishwakarma ji) है, विश्व कर्मा जी ने उन्हें वरदान दिया है कि उनके द्वारा बनाए गए जीतने भी शस्त्र है हनुमान जी (Hanuman ji) पर उसका कोई असर नहीं होगा 
  • नंबर आठ वरुण देव (Varun Dev), वरुण देव ने हनुमान जी (Hanuman ji) वरदान दिया था की दस लाख वर्ष की आयु हो जाने पर भी उनकी जल से मृत्यु नहीं हो सकेगी 
  • नंबर नौ शनि देव (Shani Dev), शनि देव ने हनुमान जी को अपने प्रकोप से सदा मुक्त होने का वरदान दिया था। ये था भगवान हनुमान की अपार शक्तियों का रहस्य। 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करे, किसी भी सुझाव के लिए कमेंट करें

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।