Current Date: 22 Jan, 2025

कौन है पंडित प्रदीप जी मिश्रा, क्यों जाने जाते है शिव पुराण के लिए (Who is Pandit Pradeep ji Mishra, why is he known for Shiv Purana)

- Traditional


कौन है पंडित प्रदीप जी मिश्रा, क्यों जाने जाते है  शिव पुराण के लिए

पंडित प्रदीप जी मिश्रा एक हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं, जो देश विदेश में अपनी कथाओं के माध्यम से जन में जन चेतना व धर्म प्रचार का कार्य कर रहे हैं, पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा का श्रवण लाखो लोग करते हैं उनकी कथा शैली और उनकी बोली ने सभी भक्तो का मन जीत लिया है
वह अपने भजन के माध्यम से लोगों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। कई सारे कथावाचक है जैसे अनुरुधाचार्य, देवकीनंदन ठाकुरजी, और भी कई सारे कथावाचक है पंडित प्रदीप जी मिश्रा उन ही में से एक है जिन्होंने आपने कथाओं के माध्यम से करोड़ों लोगो के बीच में अपनी जगह बनाई।


पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के बारे में


•    नाम – पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा
•    उपनाम – रघु राम
•    जन्म – 1980
•    आयु – 42 वर्ष (2022 तक)
•    जन्म स्थान – सीहोर, मध्य प्रदेश
•    पिता का नाम – श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा
•    भाई-बहन – 2 भाई (दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा)
•    व्यवसाय – अंतर्राष्ट्रीय भक्ति कथावाचक
•    समिति – विट्टलेश सेवा समिति, सीहोर
•    राशि चक्र – कर्क
•    डिजीटल मीडिया हेड – समीर शुक्ला 9301430398


पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जन्म और उम्र (Birthday Date Age)


Pandit Pradeep Mishra का जन्म 1980 में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हुआ था उनका जन्म Sehore जिले में होने कारण उन्हें सीहोर बाबा के नाम से भी जाना जाता है। आज की तारीख में उनकी उम्र 42 वर्ष है।


पंडित प्रदीप मिश्रा का परिवार (Sehore Wale Ki Family, Son)


पंडित प्रदीप मिश्रा के परिवार में उनके माता-पिता उनके दो भाई है जिनका नाम दीपक जी मिश्रा एवं विनय जी मिश्रा है और उनकी बीवी और उनके बच्चे हैं उनके पिता का नाम रामदयाल मिश्रा जी ।


स्कूली शिक्षा दीक्षा (Pandit Pradeep Mishra Education)


पंडित मिश्रा जी ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने जन्मस्थान सीहोर से प्राप्त किया है और उसके बाद इन्होंने स्नातक की डिग्री भी हासिल की है। इसके अलावा इन्होंने हिंदू धर्म शास्त्रों का गहन अध्ययन किया है।


प्रदीप मिश्रा का वैवाहिक जीवन (Marriege, Wife)


Pandit Pradeep Mishra शादीशुदा व्यक्ति हैं और उनकी पत्नी भी है और साथ में बच्चे भी हैं लेकिन उनके बारे में कोई भी जानकारी अब तक उनके द्वारा नहीं दी गई है क्योंकि उनको अपने जीवन से जुड़े हुए चीजों को सार्वजनिक करना पसंद नहीं है।
पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के यूट्यूब चैनल पर 13 लाख + सब्सक्राइबर्स है वही उनके फेसबुक पेज पर 10 लाख + फॉलोअर्स है
ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स :-
फेसबुक – 1m+followers
यूट्यूब – 1.3 m subscribers


पंडित प्रदीप मिश्रा का धार्मिक कार्य


पंडित प्रदीप मिश्रा एक हिंदू कथावाचक है वह हमेशा हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं उन पहलुओं पर अच्छा खासा वक्तव्य  देते हैं ।
जिसे सुनने के बाद हर व्यक्ति जो हिंदू धर्म का अनुसरण करता है उसे अपने धर्म के प्रति निष्ठावान और समर्पित होने का जो मनोभाव है उसके हृदय में जागता है।


पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कुछ रोचक बाते (Interesting Fact)


पंडित प्रदीप मिश्रा की सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि यह अपने प्रवचन में शिवपुराण की कथा सबसे ज्यादा करते हैं।


इनकी और सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि आज के समय में इनकी कथा आपको हर घर में सुनने को मिलेगी और मोबाइल पर तो यूट्यूब के माध्यम से पंडित जी हर तरफ प्रसिद्ध हो गए हैं।


आज के समय में इनकी और सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि बुजुर्ग लोग इनकी कथा सुनते ही हैं साथ में भारत के युवा भी इनकी कथा काफी ज्यादा सुनने लगे हैं।


इनकी सबसे बड़ी रोचक बात यह है कि आज के समय में यह युवाओं का उत्साह बढ़ाने का भी काम करते हैं और प्रेरणादायक कहानी भी सुनाते हैं इसी कारण इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।


 पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की और रोचक बात यह है कि यह अपनी ज्यादातर कमाई का हिस्सा दान में दे देते हैं जिससे दीन दुखों का भला हो जाता है।

Who is Pandit Pradeep ji Mishra, why is he known for Shiv Purana

Pandit Pradeep ji Mishra is a Hindu mythology narrator, singer and spiritual master, who is doing the work of public consciousness and religion propaganda in the country and abroad through his stories, millions of people listen to the story of Pandit Pradeep Mishra ji's Shiv Mahapuran. Let's do his story style and his speech has won the hearts of all the devotees.

He inspires people to walk on the right path through his hymns. There are many narrators like Anurudhacharya, Devkinandan Thakurji, and there are many other narrators. Pandit Pradeep ji Mishra is one of those who made his place among crores of people through his stories.

About Pandit Pradeep Ji Mishra

• Name - Pandit Shri Pradeep Ji Mishra
• Nickname – Raghu Ram
• Born – 1980
• Age – 42 years (up to 2022)
• Place of Birth – Sehore, Madhya Pradesh
• Father's Name - Shri Rameshwar Dayal Ji Mishra
• Siblings – 2 brothers (Deepakji Mishra and Vinayji Mishra)
• Profession – International Devotional Storyteller
• Committee – Vittlesh Seva Samiti, Sehore
• Zodiac Sign - Cancer
• Digital Media Head – Sameer Shukla 9301430398

Birth and age of Pandit Pradeep Mishra ji

Pandit Pradeep Mishra was born in 1980 in Sehore district of Madhya Pradesh, he is also known as Sehore Baba due to his birth in Sehore district. As of today, his age is 42 years.
Pandit Pradeep Mishra's family (Sehore Wale Ki Family, Son)
In the family of Pandit Pradeep Mishra, his parents are his two brothers, whose name is Deepak Ji Mishra and Vinay Ji Mishra and his wife and children are his father's name Ramdayal Mishra.

Pandit Pradeep Mishra EducationPandit Mishra ji has done his schooling from his birthplace Sehore and after that he has also obtained a bachelor's degree. Apart from this, he has done a deep study of Hindu religious scriptures.

Married Life of Pradeep Mishra
Pandit Pradeep Mishra is a married man and has a wife and children together, but no information about him has been given by him till now because he does not like to make public things related to his life.

Pandit Pradeep ji Mishra ji has 13 lakh + subscribers on his YouTube channel and 10 lakh + followers on his Facebook page.

Official social media accounts :-
Facebook – 1m+followers
YouTube – 1.3 m subscribers

Religious work of Pandit Pradeep Mishra
Pandit Pradeep Mishra is a Hindu storyteller, he always gives a good statement on those aspects related to Hinduism.
After listening to which every person who follows Hinduism awakens in his heart the feeling of being loyal and devoted to his religion.

Some interesting facts of Pandit Pradeep Mishra ji
The most interesting thing about Pandit Pradeep Mishra is that he uses the story of Shiv Puran the most in his discourses.
And the most interesting thing about him is that in today's time you will get to hear his story in every house and on mobile, Pandit ji has become famous everywhere through YouTube.
In today's time, the most interesting thing about him is that the elderly people listen to his story as well as the youth of India have started listening to his story a lot.

The most interesting thing about them is that in today's time, they also work to increase the enthusiasm of the youth and also tell inspirational stories, that is why their popularity is increasing continuously.

The more interesting thing about Pandit Shri Pradeep Mishra is that he donates most of his earnings to charity, due to which the downtrodden become good.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।