Current Date: 21 Jan, 2025

Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के अलावा और कहां है बाबा श्याम के प्रसिद मंदिर

- Bhajan Sangrah


हिंदू धर्म में खाटू श्याम की बहुत मान्यता है, कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान में खाटू श्याम के बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है, यहां एकादशी के दिन भव्य रूप से पूजा होती है और मेला भी लगता है. श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार को श्याम के नाम से पूजा जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि देश के किन शहरों में खाटू श्याम के भव्य मंदिर हैं. 

अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈

 

सीकर जी

श्री खाटू श्याम जी का सबसे पुराना और भव्य मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है, जहां पर उन्हें बाबा श्याम कहते हैं. इस मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगती है, फाल्गुन मास में मेला भी लगता है. इस मंदिर को सीकर जी का मंदिर भी कहते हैं. 

दिल्ली

दिल्ली के अलीपुर में हाल ही में खाटू श्याम का एक मंदिर बना है, जो दिल्ली धाम के नाम जाना जा रहा है. दिल्ली के जीटी करनाल रोड किनारे स्थित तिबोली गार्डन के पास एक लाख वर्ग गज भूमि पर ये मंदिर बना है. यहां मंदिर के साथ-साथ 36 धाम, 36 घाट और 19 मंजिला अत्याधुनिक धर्मशाला का भी निर्माण किया जा रहा है. 

 

जयपुर

जयपुर में भी खाटू श्याम का मंदिर स्थापित है. खाटू श्याम का मंदिर जयपुर से 80 किमी दूर खाटू गांव में मौजूद है. खाटू श्याम जी पहुंचने के लिए सबसे पास का रेलवे स्टेशन रिंगस है, जहां से बाबा के मंदिर की दूरी 18.5 किमी है

 

कोलकाता

कोलकाता के कई जगहों पर बाबा श्याम का मंदिर है, ऐसी मान्यता है कि इन मंदिरों में जाते ही श्याम जी सबकी बिनती सुन लेते हैं. कोलकाता में खाटू श्याम के भक्त काफी ज्यादा हैं, वहां राजस्थानियों की आबादी ज्यादा है. कोलकाता के घुसरीधाम, बांगुर, आलमबाजार में श्याम जी का मंदिर है. घुसरीधाम का मंदिर बहुत पुराना और फेमस है. यहां एकादशी के दिन बाबा श्याम की सजावट होती है और भोग लगता है. 

कटिहार

बैंगलोर के बनेरघाटा में भी खाटू श्याम का मंदिर है, इसके अलावा नॉर्थ बंगाल के सिलीगुड़ी और बिहार के कटिहार में भी खाटू श्याम के मंदिर हैं, जिसकी बहुत मान्यता है |

अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।