Current Date: 24 Nov, 2024

हनुमान जयंती कब मनाई जाती है? (Hanuman Jyanti Kab Manai Jati Hai?)

- The Lekh


हनुमान जयंती कब मनाई जाती है?

Hanuman Jayanti 2022 in Uk - Hindu Priest Ketul Joshi Maharaj

हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को है. साल में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है।

हनुमान जयंती हर वर्ष दो तिथियों को मनाई जाती है. पहली हनुमान जयंती हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हनुमान जयंती हर वर्ष मार्च या अप्रैल के माह में मनाई जाती है।

हनुमान जी का सबसे लाभकारी भजन: राम भक्त

जबकि दूसरी हनुमान जयंती कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन मनाई जाती है क्योंकि महर्षि वाल्मीकि के द्वारा रचित की गई रामायण के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न के दिन हुआ था. एक तिथि को भगवान हनुमान के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है जबकि दूसरी हनुमान जयंती विजय अभिनंदन महोत्सव के तौर पर मनाई जाती है।

हालांकि उत्तर भारत में चैत्र शुक्ल माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाने वाली हनुमान जयंती अधिक लोकप्रिय है।

When is Hanuman Jayanti celebrated?

Hanuman Jayanti is on 6th April 2023, Thursday. Hanuman Jayanti is celebrated twice a year.

Hanuman Jayanti is celebrated every year on two dates. The first Hanuman Jayanti is celebrated on the full moon date of Chaitra month according to Hindi calendar, Hanuman Jayanti is celebrated every year in the month of March or April according to Gregorian calendar.

Most beneficial hymn of Hanuman ji: Ram Bhakt

While the second Hanuman Jayanti is celebrated on Tuesday on the Chaturdashi of Krishna Paksha of Kartik month because according to the Ramayana composed by Maharishi Valmiki, Hanuman ji was born on Tuesday on Chaturdashi of Krishna Paksha of Kartik month under Swati Nakshatra and Aries Lagna. The day happened. One date is celebrated as the birthday of Lord Hanuman while the other Hanuman Jayanti is celebrated as Vijay Abhinandan Mahotsav.

Although Hanuman Jayanti celebrated on the full moon date of Chaitra Shukla month is more popular in North India.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।