Current Date: 25 Dec, 2024

हनुमान जयंती क्या है? (Hanuman Jyanti Kya Hai?)

- The Lekh


हनुमान जयंती क्या है? 

Hanuman Jayanti 2021: Here's Why Lord Hanuman Birth Anniversary is  Celebrated Twice Every Year

हनुमान जयंती एक हिंदू धार्मिक त्योहार है जिसमें की भगवान श्री हनुमान के जन्मदिवस को काफी जश्न के साथ मनाया जाता है. हनुमान जयंती हिन्दू धर्म के अनुयायियों के द्वारा मनाया जाने वाला काफी प्रसिद्ध पर्व है।

मन को सुख पहुंचने वाला भजन: कष्ट मिटावे बाला भूत भगावे

इसे भारत देश के अलावा अन्य देशों में भी मनाया जाता है. चूंकि भारतवर्ष में हिन्दू धर्म के अनुयायियों की जनसंख्या सभी धर्म के अनुयायियों के मुकाबले काफी ज्यादा है इसीलिए भारत देश में इस पर्व की बहुत धूम धाम देखी जाती है. हालांकि बाकी देशों में भी इस दिन हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा व्रत आदि रखा जाता है तथा इस दिन हनुमान जी का विशेष पूजन किया जाता है।

What is Hanuman Jayanti?

Hanuman Jayanti is a Hindu religious festival in which the birthday of Lord Shri Hanuman is celebrated with great enthusiasm. Hanuman Jayanti is a very famous festival celebrated by the followers of Hindu religion.

Heartwarming hymn: Kast Mitave Bala Bhoot Bhagave

Apart from India, it is also celebrated in other countries. Since the population of the followers of Hindu religion in India is much more than the followers of all other religions, that is why this festival is celebrated with great pomp in the country of India. However, in other countries also on this day people of Hindu religion keep fast etc. and special worship of Hanuman ji is done on this day.

और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।