Current Date: 23 Dec, 2024

तेरा दरबार हमने सजाया है

- Manish Tiwari


तेरा दरबार हमने सजाया है माँ तुमको बुलाया हैं माँ
ये बता बता दो ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नही कमी तो नहीं
कमी तो नही माँ कमी तो नही
ओ तेरा दरबार हमने सजाया हैं माँ तुमको बुलाया हैं माँ
ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नही, कमी तो नही
तेरा दरबार हमने सजाया हैं मॉ
जय जय जय माँ -2
भूल हो कोई उसको भुला दीजिए अपने चरणों में मुझको जगह दीजिए -2
तेरी ज्योती को हमने जलाया है माँ सर को झुकाया हैं माँ
ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नही कमी तो नही
तेरा दरबार हमने सजाया हैं माँ
जय हो माँ -4
तेरी जय हो माँ -4
तुमने लाखों की बिगड़ी बनाई है माँ मेरी बारी क्यों देर लगाई है माँ-2
हो मन के मंदिर में तुमको बिठाया है माँ सर को झुकाया है माँ
ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नही कमी तो नही
ओ तेरा दरबार हमने सजाया है माँ
जय जय जय माँ -2
जैसे ओरो के संकट मिटाये है माँ आस मेरी भी पूरी कर दो ओ माँ
जैसे ओरो के संकट मिटाती हो माँ आस मेरी भी पूरी कर दो ओ माँ
तेरे भजनो को मनीष ने गाया है माँ भावेश ने सजाया है माँ
ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नही कमी तो नही
ओ तेरा दरबार हमने सजाया है माँ तुमको बुलाया हैं माँ
ये बता बता दो ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नही कमी तो नहीं
कमी तो नहीं माँ कमी तो नहीं -4
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।