Current Date: 22 Dec, 2024

वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है भजन

- Dinesh Jain Advocate, Namrata Nanaware


कुंदन पुर के बड़े बाबा की बड़ी निराली शान है,
याहा विराजे आदि प्रभु की परतीबा बड़ी विशाल है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

सीधो के इस पुण्ये धरा पे बड़े बाबा का वास है,
सब से ज्यदा विद्या गुरु का हुआ यही चो मॉस है
कुंदन पुर की चुल गिरी को वंदन वारम बार है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

कितने भी संकट हो हम को चाहे दिन या रात हो,
कैसा बेह और कैसी चिंता बाबा तू जब साथ हो ,
कुंदन पुर की चुल गिरी को वंदन वारम बार है,
वाह वाह क्या बात है बाबा जब साथ है

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।