Current Date: 22 Jan, 2025

वो है खाटू वाला

- Abhishek K Khirwal


|| वो है खाटू वाला ||

M:- अंधेरों में बन के जो आया उजाला
वो है खाटू वाला -2

अंधेरों में बन के जो आया उजाला -2
वो है खाटू वाला -2
अंधेरों में बन के जो आया उजाला -2
कोरस:- वो है खाटू वाला -2

M:- भटकता रहा मैं मिला ना ठिकाना
हालत पे मेरी हंसता जमाना
भटकता रहा मैं मिला ना ठिकाना
हालत पे मेरी हंसता जमाना
दर दर भटकते को जिस ने संभाला -2
कोरस:- वो है खाटू वाला -2

M:- बेबस बड़ा हूं जिद पे अड़ा हूं
दिनों के दाता तेरे दर पे खड़ा हूं
बेबस बड़ा हूं जिद पे अड़ा हूं
दिनों के दाता तेरे दर पे खड़ा हूं
जिसके भरोसे सौंपा जीवन यह सारा -2
कोरस:- वो है खाटू वाला -2

M:- नजर हुई तेरी रोशनी मिली है
उम्मीदों की फिर से कलियां खिली है
नजर हुई तेरी रोशनी मिली है
उम्मीदों की फिर से कलियां खिली है
जिस की दया से महके गुलशन हमारा -2
कोरस:- वो है खाटू वाला -2

M:- नहीं कोई मुझको किसी से शिकायत
मुझपे है मेरे श्याम की इनायत
नहीं कोई मुझको किसी से शिकायत
मुझपे है मेरे श्याम की इनायत
अभिषेक निर्मल को जिस ने संवारा -2
कोरस:- वो है खाटू वाला -6
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।