Current Date: 19 Dec, 2024

विश्वास

- सौरभ शर्मा


कोरस :-मेरे श्याम से ही पहचान मेरी मेरे श्याम से ही है शान मेरी

M:- बात ये बिल्कुल सही है बात या बिल्कुल सही जानता ये जहां है

हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

M:-श्याम का साया जिसने पाया उसका बेडा पार

कोरस :-श्याम मैहर से पल भर में ही हो जाता उद्धार है

M:-कलयुग आधार प्यारे साँवरे का नाम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

M:-खाटू वाला जग का उजाला भक्तो का प्रतिपाल है

कोरस :-इसकी सरण में आता है जो फिर नालायक भी निहाल है

M:-ओ है बड़ा तंगी जमाना दर पे ही आराम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है-2

M:-माँ के वचन की लाज सदा ही रखता मेरा सांवरा

कोरस :-हारो लाचारों के संग हरदम चलता मेरा सांवरा

M:-ओ निर्मल बोले श्याम बाबा हम सबका अभिमान है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है-2

M:- बात ये बिल्कुल सही है बात या बिल्कुल सही जानता ये जहां है

हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है -3

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।