कोरस :- ऊँचा पर्वत लम्बा रस्ता करो चढ़ायी वैष्णो माँ की
ऊँचा पर्वत लम्बा रस्ता करो चढ़ायी वैष्णो माँ की
बोलो वैष्णो मैया की जय
M:- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
कोरस :- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
M:- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
कोरस :- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
M:- माता जिनको बुलाये वही भक्त दर पर आये
कोरस :- माता जिनको बुलाये वही भक्त दर पर आये
M:- माता जिनको बुलाये वही भक्त दर पर आये
ऊँचे पर्वत पे
कोरस :- जय हो
M:- ऊँचे पर्वत पे दरबार है लगाया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
कोरस :- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
M:- वही लोग है निराले नाम जिसका माँ बुला ले
कोरस :- वही लोग है निराले नाम जिसका माँ बुला ले
M:- भक्त वही है निराले नाम जिसका माँ बुला ले
फल माँ की
कोरस :- जय हो
M:- फल माँ की कृपा का वही पाया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
कोरस :- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
M:- सारे कष्ट करे दूर मैया जग में मशहूर
कोरस :- सारे कष्ट करे दूर मैया जग में मशहूर
M:- सारे कष्ट करे दूर मैया जग में मशहूर
लिख के देवेंद्र
कोरस :- जय हो
M:- कैलाश देवेंद्र भजन यही गाया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
कोरस :- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
M:- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
कोरस :- नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।