Current Date: 18 Jan, 2025

तूने सबको दिया है श्याम अब मेरी बारी रे - tunne sabko diya hai shyam ab meri bari re

- Prashant Suryavanshi


तूने सबको दिया है श्याम अब मेरी बारी रे - tunne sabko diya hai shyam ab meri bari re

दोनों हाथ लुटाए बाबा लखदातारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे.....

बड़े-बड़े नेता अभिनेता तेरे दर पे आते,
टाटा बिरला हो अंबानी तुझको शीश झुकाते,

है तेरी सरकार का बाबा बहुमत भारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे.....

जब तुम मेरे पास में बाबा और कहीं क्यू जाऊं,
सब को सहारा देने वाले मैं भी अर्जी लगाऊ,

राजाओं के राजा तुम कलयुग अवतारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे.....

मैं निर्धन तो सेठ सांवरा सेवा करूं तुम्हारी,
लाखो को तारा है तुमने सुनलो अरज हमारी,

दे दे अपने नाम से तू परमिट सरकारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे......

दुनिया में डंका बाजे हर घर कीर्तन हो तेरा,
भक्तों की हर रात दिवाली हर दिन हुआ दशहरा,

जिसको भी देखो आया करके तैयारी रे,
माधव भी देखो आया करके तैयारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम इबके मेरी बारी रे......

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।