Current Date: 22 Jan, 2025

तुमरे बिन हमरा कौन यहां भजन

- Traditional


ओ तारणहारे नाकोड़ावाले,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।
चरणों में आया, दोषी तल छाया,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।
ओ तारणहारे नाकोड़ावाले..

तुम हो तारक, मैं तेरा दीवाना,
तेरा और मेरा नाता पुराना ।
तुम करुणा सागर, मैं प्यासा दरवर,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।

मोहमाया ने मुझको हैं घेरा,
विषयो ने लगाया हैं डेरा ।
थोड़ी सी नजर, मुझपे भी तो कर,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।

विमल मंडल ये गाये तराना,
तेरे चरणों मे झुकता जमाना ।
मिट जाए हमरे जन्मो के बंधन,
तुमरे बिन हमरा कौन यहां ।।
ओ तारणहारे नाकोड़ावाले..

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।