Current Date: 22 Jan, 2025

तुमको हे गजराज

- Gajendra Singh


नमन है तुझको है गजराज कृपा करदो मुझपर महाराज 
विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य तुम दुनिया के सरताज 
कृपा करदो मुझपर महाराज कृपा करदो मुझपर महाराज 
नमन है तुझको है गजराज कृपा करदो मुझपर महाराज 

गुणों के स्वामी तुम हो अन्तर्यामी तुम हो 
हो तुम वेदो के ज्ञाता तुम ही हो बुद्धि प्रदाता 
जिनकी कृपा से बनते जग में बुद्धिमान कविराज 
कृपा करदो मुझपर महाराज कृपा करदो मुझपर महाराज 
नमन है तुझको है गजराज कृपा करदो मुझपर महाराज 

प्राण तुम रिद्धि सिद्धि देवता हो प्रसिद्धि के 
नाम शुभ लाभ तुम्हारा हो जग के पालनहारा 
सुर नर मुनि पूजित वन्दित इस जग के अधिराज 
कृपा करदो मुझपर महाराज कृपा करदो मुझपर महाराज 
नमन है तुझको है गजराज कृपा करदो मुझपर महाराज 

पार्वती शिव के बालक सृष्टि के तुम हो पालक 
सुने जो तेरी गाथा झुका दे अपना माथा 
अनुज गजेंद्र तड़प कर तुझको देते है आवाज 
कृपा करदो मुझपर महाराजकृपा  करदो मुझपर महाराज 
नमन है तुझको है गजराज कृपा करदो मुझपर महाराज 
विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य तुम दुनिया के सरताज 
कृपा करदो मुझपर महाराजकृपा  करदो मुझपर महाराज 
नमन है तुझको है गजराज कृपा करदो मुझपर महाराज
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।