तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो हिंदी में (Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho In Hindi)
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
गणेश जी का सबसे मनमोहक भजन: तेरी जय हो गणेश
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो ॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
हनुमान जी की सबसे मधुर आरती: हनुमान आरती
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
दया की दृष्टि, सदा ही रखना ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
श्याम की बंशी की धुन: उड़ गई रे नींदिया मेरी, बंसी श्याम ने बजाई रे
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो अंग्रेजी में (Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho In English)
Tumhi Ho Mata, Pita Tumhi Ho ।
Tumhi Ho Bandhu, Sakha Tumhi Ho ॥
Tumhi Ho Mata, Pita Tumhi Ho ।
Tumhi Ho Bandhu, Sakha Tumhi Ho ॥
The most adorable hymn of Ganesha: Teri Jai Ho Ganesh
Tum Hi Ho Sathi, Tum Hi Sahare ।
Koi Na Apna Siva Tumhare ॥
Tum Hi Ho Sathi, Tum Hi Sahare ।
Koi Na Apna Siva Tumhare ॥
Tum Hi Ho Naiya, Tum Hi Khivaiya ।
Tum Hi Ho Bandhu, Sakha Tum Hi Ho ॥
Tum Hi Ho Mata, Pita Tumhi Ho ।
Tum Hi Ho Bandhu, Sakha Tumhi Ho ॥
Sweetest Aarti of Hanuman ji: Hanuman Aarti
Jo Khil Sake Na Vo Phul Ham Hain ।
Tumhare Charanon Ki Dhul Ham Hain ॥
Jo Khil Sake Na Vo Phul Ham Hain ।
Tumhare Charanon Ki Dhul Ham Hain ॥
Daya Ki Drishti, Sada Hi Rakhna ।
Tum Hi Ho Bandhu, Sakha Tumhi Ho ॥
Tune of Shyam's Banshi: Ud Gayi Re Nindiya Meri Bansi Shyam Ne Bajai Re
Tumhi Ho Mata, Pita Tumhi Ho ।
Tumhi Ho Bandhu, Sakha Tumhi Ho ॥
Tumhi Ho Mata, Pita Tumhi Ho ।
Tumhi Ho Bandhu, Sakha Tumhi Ho ॥
और भी मनमोहक भजन, आरती, वंदना, चालीसा, स्तुति :-
- ऐ मालिक तेरे बंदे हम
- तेरी पनाह में हमे रखना
- एक तू ही भरोसा
- गंगा तेरा पानी अमृत
- गलियां जरा सजा दो महाकाल आ रहे है
- मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जायेगा
- सुख के सब साथी
- इतनी शक्ति हमें देना दाता
- जो श्याम पर फ़िदा है
- हमने भरोसा कर लिया सरकार श्याम का
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।