Current Date: 22 Jan, 2025

तुम्हारा ही सहारा

- Tara Devi


F:-    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है 
    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है 
    हमें तुम पर भरोसा है हमे तुम पर भरोसा है 
    तुम्हारा ही सहारा है 
    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है
कोरस :-    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है
    आ आ आ आ आ आ ..................................

F:-    लिखी तकदीर फुर्सत में गमो पे गम ही लिख डाले 
    रही न याद खुशियों की रही न याद खुशियों की 
    तभी तो गम ही लिख डाले 
    बड़ी उम्मीद से तुमको श्याम हमने पुकारा है 
    हमे तुम पर भरोसा है हमे तुम पर भरोसा है 
    तुम्हारा ही सहारा है 
कोरस :-    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है

F:-    बताओ तुम कहो जो हो नजर रस्ता नहीं आता 
    सिवा इस दर के दर कोई सिवा इस दर के दर कोई 
    नजर मुझको नहीं आता 
    तुम्ही से मेरी मंजिल हो तुम्ही से हर किनारा हो 
    हमे तुम पर भरोसा है हमे तुम पर भरोसा है 
    तुम्हारा ही सहारा है 
कोरस :-    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है
    आ आ आ आ आ आ ..................................

F:-    सुनो या ना सुनो मेरी श्याम मर्जी तुम्हारी है 
    रहम की बस नजर कर दो रहम की बस नजर कर दो
    यही अर्जी हमारी है 
    तुम्हारे कल से पल भर भी नहीं हटना गवारा है 
    हमे तुम पर भरोसा है हमे तुम पर भरोसा है 
    तुम्हारा ही सहारा है 
    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है
कोरस :-    तुम्हारे बिन जमाने में नहीं कोई हमारा है

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।