Current Date: 18 Dec, 2024

तुम बिन नॅज़ारो का

- जया किशोरी जी


तुम बिन नॅज़ारो का, गुलशन बहारो का,
दिल ये कहे मई क्या करू, दुख की घटा च्चाए,
अपने घर ठुकराए, दुनिया से मई क्यूँ दारू,
तंन मॅन न्योचछवर तुमपे करू,
अगर तुम साथ हो अगर तुम साथ हो

बिखरी बिखरी, महेक पावन सी, तेरी बगिया मेी,
मेरी दुनिया है, तेरी आरजू मेी,
मई खो जाती हू, तेरे दर्शानो मेी,
अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो
मेरी साँसों मेी है तेरा सुमिरन
तेरी सुमिरन से है मॅन राज़ी,
मुहज़जे लगता है तू पास मेरे,
होती जब भी है मॅन मेी उदासी,
तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करू,
मो माया के गर्त मेी मई क्यूँ पदू,
अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो

सुमिरन करती, साँसें माला की,
मॅन के उपवन मेी, मेरा जीवन है, तेरी रहमतो मेी,
मई बस जाती हू, तेरी धड़कनो मेी,
अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो
मेरी साँसों मेी है तेरा सुमिरन
तेरी सुमिरन से है मॅन राज़ी,
मुहज़जे लगता है तू पास मेरे,
होती जब भी है मॅन मेी उदासी,
तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करू,
मो माया के गर्त मेी , मई क्यूँ पदू,
अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो,

मेरी साँसों मेी है तेरा सुमिरन
तेरी सुमिरन से है मॅन राज़ी,
मुहज़जे लगता है तू पास मेरे,
होती जब भी है मॅन मेी उदासी,
तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करू,
मो माया के गर्त मेी मई क्यूँ पदू,
अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो

बेगाने बन बैठे, दीवाने बन बाते,
सेअवारे मई तुमपे मरेऊ,
सपनो मेी तू आजा, जया को अपनजा,
आँखो को तुमको बाहृ,
तंन मॅन न्योचछवर तुमपे करू,
अगर तुम साथ हो अगर तुम साथ हो

मेरी साँसों मेी है तेरा सुमिरन
तेरी सुमिरन से है मॅन राज़ी,
मुहज़जे लगता है तू पास मेरे,
होती जब भी है मॅन मेी उदासी,
तुम साथ हो, पास हो, अनुभव करू,
मो माया के गर्त मेी मई क्यूँ पदू,
अगर तुम साथ हो, अगर तुम साथ हो

किस्मेट बदल जाए, अगर तुम साथ हो
जीवन सॉवॅर जाए, अगर तुम साथ हो
मंज़िल भी मिल जाए, अगर तुम साथ हो

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।