M:- तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ रे
हाँ बधाई गाओ रे
शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
कोरस :- शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ रे
हाँ बधाई गाओ रे
शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
कोरस :- शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
M:- सजा के लाओ रे सजा के लाओ रे
कोरस :- सजा के लाओ रे सजा के लाओ रे
M:- तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ रे
हाँ बधाई गाओ रे
शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
कोरस :- शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
M:- कार्तिक मास एकादशी शुभ घड़ी आयी
कोरस :- कार्तिक मास एकादशी शुभ घड़ी आयी
M:- हरी भरी धरती भी मन ही मन हर्षायी
कोरस :- हरी भरी धरती भी मन ही मन हर्षायी
M:- कार्तिक मास एकादशी
कोरस :- शुभ घड़ी आयी
M:- हरी भरी धरती भी
कोरस :- मन ही मन हर्षायी
M:- हरी पटरानी अब यूँ ना शर्माओ ना तुम लहराओ रे
शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
कोरस :- शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
M:- मंगल कलेश लिए सखी द्वारे पे है डोले
कोरस मंगल कलेश लिए सखी द्वारे पे है डोले
M:- तुलसी देवी तुम्हे नमन हम सब अब ये बोले
कोरस :- तुलसी देवी तुम्हे नमन हम सब अब ये बोले
M:- मंगल कलेश लिए
कोरस :- सखी द्वारे पे है डोले
M:- तुलसी देवी तुम्हे नमन
कोरस :- हम सब अब ये बोले
M:- सज गए अंगना में सदा दर्श दिखालो दर्श दिखलाओ रे
शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
कोरस :- शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
M:- सजा के लाओ रे सजा के लाओ रे
कोरस :- सजा के लाओ रे सजा के लाओ रे
M:- तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ रे
हाँ बधाई गाओ रे
शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
कोरस :- शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।