Current Date: 18 Dec, 2024

तुझे कबसे पुकारे तेरा लाल

- SONU NIGAM


माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
तुझे कभ से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,

लगते है झूठे माँ सहारे सरे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
मेरे अनसु कहे गे मेरा हाल आजा माँ शेरोवाली,

भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
मेरी भक्ति का कर के ख्याल आजा मा शेरो वाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,आजा माँ शेरो वाली,

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।