Current Date: 19 Jan, 2025

तू राम का बना सहारा

- Sanjay Gulati


तू राम बना सहारा के हर लो अब संकट म्हारा 
तू राम बना सहारा के हर लो अब संकट म्हारा 
म्हारा के रखदो सर पर हाथ तुम्हारा हो 
जब माँ सीता को छल से था रावण ने चुराया 
तुम जा लंका में पहुंचे ओर माता का पता लगाया 
रावण ने तुझे ललकारा गुस्से में मुक्का मारा 
फिर तुझको गुस्सा आया रावण को था मारा 
तेरी पुँछ में आग लगायी तेरी पूंछ में 
तेरी पूंछ में आग लगायी के अब लीला तेरी छायी 
तूने साडी लंका जलाई हो 
तू राम बना सहारा.........................................
जब लक्ष्मण मूर्छित पाए श्री राम चंद्र घबराये 
तुम पास राम के आये ओर उनको धीर बँधाये 
तुम बोले है रघुराई मुझको है राम दुहाई 
नहीं लाया अगर में बुनती नहीं दूंगा तुम्हे दिखाई 
तुम गाये बूटी लाने    
तुम गाये बूटी लाने के पूरा पर्वत ही लाये 
लाये के तूने लखन  के  प्राण बचाये हो 
लाये के तूने लखन के प्राण बचाये हो 
तू राम का बना सहारा .............................
जब राम लखन को पापी अहिरावण लिया चुराए 
तू जा पटल में पहुंचे ओर पता था लिया लगाए 
मकर ध्वज आगे आया और तुमने उसे समझाया 
वह फिर भी लड़ने आया और तुमसे जीत न पाया 
तूने देवी  का रूप था धारा तूने देवी का 
तूने देवी का रूप[ था धारा फिर वो अहिरावण मारा 
मारा के तूने पल में दिया सहारा हो 
तू राम का बना सहारा .........................
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।